सिर पर गंभीर चोट के कारण हुई युवक की मौत, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

साउथ सिटी-2 में रविवार को कमरे में मृत मिले युवक की मौत शराब पीने से नहीं बल्कि उसकी मौत सिर पर गहरी चोट लगने से हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर बुधवार को सेक्टर-50 थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

मूल रूप से समस्तीपुर बिहार निवासी अशोक राउत गुरुग्राम के साउथ सिटी-2 में रहते थे और शेटरिंग का कार्य करते थे। पुलिस को दिए बयान में अशोक के भाई मंजेश कुमार राउत ने बताया कि उनका भाई शराब पीने का आदी था।

20 दिसंबर को उन्हें अशोक के साथी रघुनंदन उर्फ लुटन का फोन आया कि 19 नवंबर की रात को अशोक ने अत्याधिक शराब पी थी, जिसे वह रास्ते में से उठाकर कमरे पर लाया था। 20 दिसंबर की सुबह जब उसे उठाने लगे तो वह नहीं उठा। उसके कान से खून निकला हुआ है। इसकी सूचना उसने पुलिस को दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने उस वक्त शराब के नशा करने के कारण मौत होने की संभावना जताते हुए कोई भी कार्रवाई नहीं कराई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KP99N9
via IFTTT

No comments:

Post a Comment