कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने कंपनियों और फर्मों को बड़ी राहत दी है। उसने सितंबर से दिसंबर तक का ईएसआई अंशदान (कंट्रीब्यूशन) फाइल करने की समय-सीमा को 15 जनवरी तक बढ़ा दी है। अब ये अपनी किस्त (चालान) 15 जनवरी तक जमा करा सकते हैं। पहले यह रकम 15 सितंबर तक देनी थी। जिले में छोटी-बड़ी करीब 28 हजार कंपनियां हैं।
इनमें लाखों कर्मचारी काम करते हैं। कर्मचारी राज्य बीमारी निगम कम कमाने वालों की सेहत का ख्याल रखने के लिए बीमा योजना चला रहा है। इस योजना का नाम कर्मचारी राज्य बीमा योजना है। इसका फायदा निजी कंपनियों, फैक्ट्रियों और कारखानों में काम करने वाले कर्मचारियों को मिलता है। इसके लिए इम्प्लॉयर ( उद्यमी ) को चार फीसदी अंशदान ईएसआईसी में जमा करना होता है। इसमें इम्प्लॉयर का अंश 3.25 और इम्पलॉई का 0.75 फीसदी अंशदान शामिल होता है।
ईएसआईसी की ओर से इम्प्लॉयर के हित में फैसला लिया गया है। इम्प्लॉयर बकाया तीन महीने का चालान 15 जनवरी तक ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। जिससे कर्मचारियों को अस्पतालों में नियमित रूप से इलाज की सुविधाएं मिल सकें।
- मोहम्मद इरफान, अपर आयुक्त एवं क्षेत्रीय निदेशक, कर्मचारी राज्य बीमा निगम हरियाणा
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nnDBeH
via IFTTT
No comments:
Post a Comment