बर्ड फ्लू को लेकर राज्य सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। सरकार के निर्देश पर वाइल्ड लाइफ की टीम अब गांवों में जाकर जागरुकता अभियान शुरू कर दिया है। सरपंचों को किसी भी पक्षी के बीमार होने के बारे में तत्काल विभाग को सूचना देने के बारे में कहा है। जिससे समय रहते सभी जरूरी कदम उठाए जा सकें। वाइल्ड लाइफ की टीम अब हर दिन अलग अलग गांवों का दौरा कर रही है।
देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू दस्तक दे चुका है। कोरोना महामारी के दौर में बर्ड फ्लू की दस्तक चिंता का विषय बन गया है। इसे देखते हुए हरियाणा वाइल्ड लाइफ विभाग ने फरीदाबाद समेत प्रदेश के सभी जिलों में अलर्ट जारी कर टीमों को गांवों का दौरा करने और समय रहते सभी जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है। क्योंकि यह रोग भी मनुष्य में तेजी से फैलता है।
फरीदाबाद वाइल्ड लाइफ सब इंस्पेक्टर चरण सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद उनकी टीम अब गांवों में जाकर पंच और सरपंचों को बर्ड फ्लू की जानकारी दे रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nsIfYO
via IFTTT
No comments:
Post a Comment