फैक्टरी मालिक से मांगी तीस लाख की रंगदारी, 2 गिरफ्तार

मॉडल टाउन इलाके में रहने वाले एक शख्स से तीस लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में दो लोगों को अरेस्ट किया गया है। आरोपी पीड़ित की फैक्टरी में कंस्ट्रक्शन का काम कर चुके हैं। पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से इन दोनों को ट्रेस किया। आरोपियों की पहचान बलराम और प्रेम नारायण के तौर पर हुई जो टीकमगढ़ मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं।

पुलिस के मुताबिक 31 दिसंबर को डी ब्लॉक महेन्द्रू एन्क्लेव निवासी अनुराग पुरी ने मामले में शिकायत दी थी। जिसमें बताया गया उनके पास मोबाइल पर एक संदेश आया जिसमें उनसे रुपयों की मांग की गई। मांग पूरी नहीं करने पर धमकी दी गई।

इस बाबत मॉडल टाउन थाने में तीस लाख रुपए की रंगदारी का केस दर्ज कर लिया गया। जांच के दौरान पुलिस ने उस मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर ले लिया, जिससे रंगदारी मांगी गई थी। उसकी लोकेशन टीकमगढ़ मध्यप्रदेश में आई।

पुलिस ने कॉल डिटेल निकाल उसका भी विश्लेषण किया। आखिरकार पुलिस ने टीकमगढ़ मध्यप्रदेश से दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। उस मोबाइल और सिम को भी जब्त कर लिया, जिससे रंगदारी मांगी गई थी। आरेापियों ने पूछताछ में बताया पहले वे पीड़ित की फैक्टरी में कंस्ट्रक्शन वर्क करते थे। हाल में वे अपने गांव गए थे जहां उन्होंने पीड़ित से रंगदारी मांगने के लिए पहले एक सिम का बंदोबस्त किया और फिर रुपयों की मांग की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2L8t6yG
via IFTTT

No comments:

Post a Comment