दिल्ली में सप्लाई करने पहुंचे दो तस्कर 28 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार

गांजा तस्करी के आरोप में दो लोग पकड़े गए हैं। आरोपियों की पहचान मूलरूप से हापुड़ निवासी दीन मोहम्मद और बरेली के रहने वाले शाहरुख खान के रूप में हुई। इनसे 28 किलो गांजा बरामद हुआ है। ये लोग उड़ीसा और आंध्र प्रदेश से गांजा लाकर यहां सप्लाई करते थे। पुलिस ने बताया जानकारी मिली थी यूपी के दो तस्कर गांजे की खेप के साथ इंदिरा गांधी स्टेडियम के पास आने वाले हैं।

यह पता चलने पर एसआई संदीप गोदारा की टीम ने चार जनवरी को स्टेडियम के पास बाहरी रिंग रोड पर ट्रैप लगाया। दोपहर करीब 12.30 बजे जैसे ही तस्कर वहां आए उन्हें पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से गांजे की खेप मिली। हापुड़ निवासी आरोपी दीन मोहम्मद वर्तमान में साहिबाबाद इलाके में रह रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oearzU
via IFTTT

No comments:

Post a Comment