शुक्रवार को रिकॉर्ड ठंड के बाद अगले 24 घंटे में ही पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला। शनिवार को न्यूनतम तापमान शुक्रवार के मुकाबले छह डिग्री सेल्सियस बढ़कर 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं शनिवार को दिनभर बादल छाए रहने के कारण धूप नहीं निकली। लेकिन बादलों के कारण दिन के तापमान भी बढ़कर 19 डिग्री सेल्सियस रहा।
शनिवार सुबह भी हल्की बूंदाबांदी हुई और शाम को भी तेज हवा के साथ मामूली बूंदाबांदी हुई। हालांकि कई स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई। इस समय बारिश गेहूं व सरसों की फसलों के लिए बेहतर मानी जा रही है।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण मेवात के नूंह, गुड़गांव के सोहना समेत एनसीआर के कई स्थानों पर हल्की व मध्यम बारिश हो सकती है।
इसके साथ ही आइएमडी ने अपने दैनिक बुलेटिन में कहा कि 3 जनवरी से 5 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में बारिश हो सकती है। वहीं गुड़गांव में शनिवार को नए साल पर सीजन का सबसे कम 1.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। जबकि दिल्ली के पालम में शनिवार सुबह 7 बजे तक शून्य विजिबिलिटी के साथ घना कोहरा छाया रहा।
शनिवार सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई और शाम को भी तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई
अभी परिवर्तनशील रहेगा मौसम
वहीं मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। तीन दिन तक बादल छाए रहने व बारिश होने की संभावना है। इसके बाद एक बार फिर ठंड बढ जाएगी। शनिवार को भी हल्का कोहरा दिनभर छाया रहा और कई बार तेज हवा चलने से ठंड का अहसास कराया।
वहीं शनिवार को दिनभर कभी धूप तो कभी छाव रही, लेकिन इसके बावजूद अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं रविवार को भी न्यूनतम तापमान में इजाफा होने के आसार हैं जबकि अधिकतम तापमान कम रह सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2X4CSUZ
via IFTTT
No comments:
Post a Comment