गुड़गांव के विकास के लिए बुद्धिजीवी हुए एकजुट, मंच का किया गठन

शहर के विकास के लिए बुद्धिजीवी एकजुट हो रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में शहर के गणमान्य लोगों की एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता एडवोकेट आरएल शर्मा द्वारा की गई। बैठक में शहर के विकास को लेकर विस्तार से मंथन किया गया, जिसमें गुरुग्राम विकास मंच नाम से एक संगठन जिले के विकास को लेकर कार्य करेगा। शर्मा ने बताया कि मंच शहर की समस्यओं को सरकार और जिला प्रशासन तक सुझावों के रूप में पहुंचाएगा।

उन्होंने बताया कि गुरुग्राम को नाम के मुताबिक विकास और सुविधाए नहीं मिल पा रही। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम मर क़्वालिटी बेस ऑफिसर्स, मेडिकल सुविधाए, ढांचागत सुविधाए, पार्किंग सुविधा, कूड़ा निस्तारण, सफाई ओर सौन्दर्य करण, मेट्रो रेल का विस्तार, सड़को के रख-रखाव ओर ट्रैफिक आदि कि काफी समस्या है जिन पर कार्य करने की आवश्यकता है। श्री शर्मा ने बताया कि गुरुग्राम विकास मंच जिला प्रशासन की सहायता के लिए कार्य करेगा ओर शहर के विकास का भरसक प्रयास करेगा।

बैठक के दौरान फैडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री हरियाणा के महासचिव दीपक मैनी, वरिष्ठ उद्योगपति व भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डीपी कौशिक, मोदी ट्रांसपोर्ट के ऑनर व व्यपारी नेता प्रदीप मोदी, जजपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व गुरूग्राम नर्सिंग होम के ऑनर डॉ सौरभ गुप्ता, पूर्व जिला पार्षद व रेलवे बोर्ड के जोनल सदस्य एस एस थिरियांन्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o9EvNa
via IFTTT

No comments:

Post a Comment