दो हुक्का बॉर पर छापेमारी, चार मैनेजरों समेत 65 को पकड़ा

कोविड-19 के खतरे को देखते हुए दिल्ली पुलिस रेस्त्रां और बॉर पर नजरे बनाए हुए है। इसी के चलते रोहिणी जिला स्पेशल स्टॉफ पुलिस ने 2 बार पर छापेमारी कर तला लगा दिया है। पुलिस ने 4 मैनेजर समेत 65 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने बार से 22 हुक्का, चिमनी, पाईप, दो पैकेट फिल्टर, एक पैकेट फ्लेवर तम्बाकू बॉक्स, 3 खुले तम्बाकू बॉक्स जैसे सामान जब्त किया है।

डीसीपी प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि स्पेशल स्टॉफ समेत अन्य पुलिस टीमें सादे कपड़ों में नए साल के जश्न पर रेस्त्रां और बार पर निगरानी रखे हुई थी। इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह की देखरेख में पुलिस टीम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। दुकान नंबर-210, आरजी कॉम्पलेक्स, डीसी चौक मार्किट, सेक्टर-9 रोहिणी में अपटॉउन कैफे में अवैध रूप से हुक्का बार में छापेमारी की गई।

22 लोग डांस और हुक्का का सेवन कर रहे थे। जबकि 4 कर्मचारी हुक्का परोस रहे थे। सभी को मौके पर से गिरफ्तार कर लिया और सामान जब्त करने के साथ साथ मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में ले लिया।

हुक्का बार के मालिक की पहचान साहिल के रूप में हुई है। जबकि दूसरे मामले में बीते शनिवार को स्पेशल स्टॉफ को मड हाउस, रेस्टोरेंट एंड लोंज, बालाजी प्लाजा, सेक्टर-8 रोहिणी में पुलिस टीम ने छापेमारी की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3njlC9r
via IFTTT

No comments:

Post a Comment