ख्याला में झगड़े में युवक की पीटकर हत्या, आरोपी फरार

वेस्ट दिल्ली के ख्याला इलाके में एक युवक की पीटकर हत्या कर दी गई। यह वारदात दो और तीन जनवरी की दरम्यानी रात हुई। मृतक की पहचान जनता कॉलोनी, शिवजी विहार निवासी सतेन्द्र (27) के तौर पर हुई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी भिजवा दिया है। घटना के मद्देनजर हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में है।

पुलिस ने बताया देर रात 1 बजकर 36 मिनट पर पीसीआर कॉल के जरिए इस घटना की सूचना मिली थी। जिसमें बताया गया रघुबीर नगर मैजिक गली के नजदीक झगड़ा हो रहा है। कुछ लोगों ने मिलकर एक युवक को मारा है।

घायल को अचेत हालत में जीजीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां करीब पौने चार बजे डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जांच के दौरान पाया सतेन्द्र और उसके दोस्त नितिन, प्रदीप का विक्की और उसके सहयोगियों के साथ झगड़ा हो गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2X8Z7cC
via IFTTT

No comments:

Post a Comment