भास्कर न्यूज | नई दिल्ली
चांदनी चौक सौन्दर्यीकरण योजना के तहत तोड़े गए मोती बाजार के सामने स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर को लेकर सियासत शुरू हो गई है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी व भाजपा दोनों आमने सामने आ गए है। मंदिर तोड़ने का विरोध करते हुए भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता को पत्र लिख फिर से निर्माण करवाने की मांग की है। वहीं आम आदमी पार्टी ने इसके लिए निगम को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। आप का कहना है कि एमसीडी ने कोर्ट में हलफनामा दायर कर हनुमान मंदिर को तोड़ने की इच्छा जाहिर की थी और इसे तोड़कर उसने अपनी इच्छा पूरी की है। भाजपा प्रवक्ता ने लिखे पत्र में कहा है की मंदिर टूटने से लाखों करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। दिल्ली सरकार हनुमान मंदिर का पुनर्निर्माण करवा कर लोक भावनाओं का सम्मान करें। वहीं रविवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए आम आदमी पार्टी से दिल्ली एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा ने चांदनी चौक में स्थित हजारों वर्ष पुराने प्राचीन हनुमान मंदिर को तोड़कर आज इस देश के करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है।
अब मांग.. हनुमान मंदिर का हो पुनर्निर्माण, महापौर ने मंदिर तोड़े जाने पर दी सफाई, आप ने किया प्रदर्शन, भाजपा नेता ने सीएम को लिखा पत्र
नहीं थमा आरोपों का दौर
भगवान के नाम पर करते हैं राजनीति
आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा को समझना पड़ेगा कि जिस भगवान राम के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकती रहती है, उनको भी सबसे प्रिय हनुमान जी ही हैं। भाजपा की उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने चांदनी चौक इलाके में हनुमान मंदिर तुड़वा दिया, यह बहुत ही खेद की बात है। याद रहे भगवान राम भाजपा के लोगों को कभी माफ नहीं करेंगे। वहीं जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर कहा कि भाजपा की एमसीडी ने चांदनी चौक में बजरंगबली का प्राचीन मंदिर तोड़ दिया। भ्रष्टाचार के नशे में चूर भाजपा की एमसीडी ने प्रभु श्री राम के परम भक्त हनुमान जी के मंदिर को भी नहीं छोड़ा।
दिल्ली सरकार के दबाव में की कार्रवाई
नार्थ एमसीडी के महापौर जय प्रकाश ने कहा कि चांदनी चौक में ऐतिहासिक हनुमान मंदिर को पुनर्विकास के नाम पर तोड़ा गया। उन्होंने कहा कि इसको तोड़ने के पीछे सीधा-सीधा हाथ दिल्ली सरकार का है जो शाहजहानाबाद पुनर्विकास बोर्ड के नाम पर चांदनी चौक में पुनर्विकास का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमने बोर्ड को कई बार पत्र लिखे की चांदनी चौक में धार्मिक स्थलों से छेड़छाड़ ना की जाए बल्कि इन्हें भी पुनर्विकास कार्य में सम्मिलित करके इनका सौंदर्यीकरण किया जाए। उन्होंने बताया कि 8 अगस्त 2019 को दिल्ली सरकार ने एक पत्र के माध्यम से निगम को आदेश दिया था कि चांदनी चौक में जिन मंदिरों में अवैध निर्माण किया गया है उसे हटाया जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pPhvDF
via IFTTT
No comments:
Post a Comment