एजेंट से छीने 7 लाख, आपस में बांटी रकम, चार गिरफ्तार

अमर कॉलोनी इलाके में हुई झपटमारी के मामले में चार युवक पकड़े गए हैं। इनमें एक आरोपी गर्ल फ्रैंड के साथ न्यू पार्टी सेलिब्रेट करने के लिए गुवाहटी चला गया था। पुलिस ने आरोपियों से 1 लाख 49 रुपए, दो बाइक जब्त की हैं। पुलिस का दावा है आरोपियों के पकड़े जाने से दो केस सुलझा लिए गए हैं। आरोपियों की पहचान फरमान, आमिर, पवन व शिव वर्मा के तौर पर हुई।

डीसीपी साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक आरपी मीणा ने बताया 28 दिसंबर को सबी अहमद ने इस मामले की शिकायत पुलिस के दी थी। कलेक्शन एजेंट ने बताया था कि घटना वाले दिन वह ईस्ट ऑफ कैलाश में कई एयर टेल डिस्ट्रीब्यूटर से कैश एकत्रित कर बाइक से ई ब्लॉक स्थित बैंक में रुपए जमा कराने जा रहा था।

बैंक के नजदीक बाइक सवार बदमाशों ने उसका सात लाख रुपयों से भरा बैग छीन लिया। अमर कॉलोनी थानाध्यक्ष दलीप कुमार की टीम ने घटनास्थल के नजदीक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक की। पता चला दोनों बदमाश बुलेट बाइक से आए थे। इन्होंने घटनास्थल से दूर इस बाइक को खड़ा किया और वारदात दूसरी बाइक से की।

बाइक के नंबर के जरिए आरोपियों तक पुलिस
बुलेट बाइक का रजिस्टर्ड नंबर अमृतपुरी बी गढ़ी निवास शिव के नाम पर मिला। पुलिस ने इसके घर दबिश डाल उसे पकड़ लिया। इसने पूछताछ में खुलासा किया झपटमारी की इस वारदात में कुल चार लोग शामिल हैं। जिनके नाम फरमान, आमिर और पवन हैं। फरमान और पवन लगातार पीड़ित की जानकारी अपने साथियों से शेयर कर रहे थे, जबकि छीना झपटी की वारदात में दो अन्य शामिल थे।

एक न्यू ईयर पार्टी गर्लफ्रेंड के साथ मनाने गुवाहटी गया
आरोपी पवन घर से फरार मिला। उसके मोबाइल की लोकेशन असम गुवहाटी में मिली। एक जनवरी को पुलिस टीम ने वहां दबिश डाल पवन को एक होटल से दबोच लिया। इसके पास से नौ हजार रुपए मिले। आरोपी पवन ने बताया यहां वह गर्लफ्रेंड के साथ न्यू पार्टी मनाने के लिए आया था। इसकी निशानदेही पर पुलिस ने कोटला मुबारकपुर इलाके से दूसरी बाइक बरामद कर ली। यह बाइक शाहीन बाग इलाके से चुराई गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38YFUja
via IFTTT

No comments:

Post a Comment