क्षेत्र से निकल रहे केएमपी एक्सप्रैसवे पर गुरूवार को ओर दिनों की भांति स्थिति सामान्य रही। हालांकि किसानों के ट्रैक्टर मार्च का आहवान किया हुआ था। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन पहले से ही मुस्तेद रहा, जहां कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 1 रेपिड एक्शन फोर्स की बटालियन को तावडू के गांव धुलावट में स्थित टोल बूथ पर तैनात कर किया।
संयुक्त किसान मौर्चा के आह्वान पर गुरुवार को केएमपी पर ट्रैक्टर मार्च निकालने को लेकर जिला प्रशासन पहले से ही सतर्क रहा। इसको लेकर बुधवार की रात ही नूंह जिले के अंतर्गत केएमपी पर पडऩे वाले धुलावट व रेवासन टोल बूथों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए। दोनों ही टोल बूथों पर बैरिकेट लगाकर ट्रैक्टरों की आवाजाही पर पूर्णत: रोक लगा दी गई।
सदर थाना प्रभारी तावडू आईपीएस हेमेंद्र मीणा किसानों के ट्रैक्टर मार्च को लेकर सुबह से ही धुलावट टोल बूथ पर जमे रहे। उन्होंने बताया कि तावडू थानांतर्गत क्षेत्र में स्थिति पूरी तरह सामान्य रही। जिला पुलिस कप्तान नरेंद्र बिजारनिया स्वयं लगातार केएमपी पर निरिक्षण करते रहे थे।
इस दौरान धुलावट टोल की 2 लाइनों को बाकि वाहनों के लिए पूरी तरह खोले रखा गया। साथ ही ट्रैक्टर मार्च को लेकर खुफिया विभाग सहित ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार तावडू महेंद्र सिंह किसानों से संबंधित जानकारियां एकत्र करते नजर आए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35mWhoJ
via IFTTT
No comments:
Post a Comment