महिला की हत्या समेत दर्जनों वारदातों में वांछित एक बदमाश को डीएलएफ फेज-4 क्राइम ब्रांच की टीम ने उसके दो अन्य साथियों समेत लेजरवैली पार्क सेक्टर-29 के पास से गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान गांधी नगर निवासी दिनेश, शक्तिपार्क निवासी इकबाल उर्फ लल्ला, रायबरेली उत्तर प्रदेश के गांव करोलीदमा निवासी अंकित उर्फ कालिया के रूप में हुई। तीनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो देसी पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि जनवरी 2020 में अपने साथियों के साथ गांधी नगर में रहने वाले श्रवण नाम के युवक के घर में पुराने झगड़े का बदला लेने के लिए गए थे। लेकिन जब वह घर पर नहीं मिला,तो उसकी बहन की हत्या कर दी थी। जबकि पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bw6SBR
via IFTTT
No comments:
Post a Comment