निजामुद्दीन से जबलपुर जा रही श्रीधाम एक्सप्रेस में बम रखने की अफवाह फैलाकर यात्रियों की जान संकट में डालने वाले दो अज्ञात के खिलाफ जीआरपी ने केस दर्ज कर लिया है। निजामुद्दीन स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। माना जा रहा है सूचना देने वाले से अफवाह फैलाने वाले का स्कैच भी बनाया जाएगा।
जीआरपी थाना प्रभारी सूरतपाल के अनुसार 29 दिसंबर को श्रीधाम एक्सप्रेस निजामुद्दीन से जबलपुर के लिए दोपहर करीब 2.05 बजे रवाना हुई थी। इसका पहला स्टापेज मथुरा में है। ट्रेन जैसे ही निजामुद्दीन से रवाना हुई तभी अंशुल नामक व्यक्ति ने आरपीएफ के कंट्रोल रूम को सूचना दी कि स्टेशन के बाहर दो व्यक्ति खड़े होकर कह रहे हैं कि श्रीधाम एक्सप्रेस में एक बैग रखा है उसमें विस्फोटक पदार्थ है।
सूचना मिलने पर आरपीएफ हेल्पलाइन नंबर पर तैनात ऑन ड्यूटी आरपीएफ कर्मचारी पुष्पा ने फरीदाबाद स्टेशन को सूचना दी। ट्रेन को यहां 2.35 बजे रोका गया और सभी यात्रियों को उतारकर डॉग स्क्वाड और बम डिस्पोजल स्क्वाड के साथ जांच कराई गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KV1H3k
via IFTTT
No comments:
Post a Comment