
from Navbharat Times https://ift.tt/2Qhvvai
via IFTTT
नई दिल्ली. नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे जामिया के छात्रों ने बुधवार को क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी। छात्रों ने नागरिकता कानून वापस लेने सहित सात मांगें रखी हैं। जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों के विरोध प्रदर्शन का बुधवार 20वां दिन था। देर शाम को स्वरा भास्कर के साथ जीशान अयूब और पूर्व सांसद पप्पू यादव समर्थन देने के लिए जामिया के गेट नंबर सात पर पहुंचे। स्वरा ने कहा कि मोदी सरकार देश की आवाज का दमन कर रही है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों की अन्य मांगों में देश भर में विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई मौतों की निष्पक्ष जांच कराने, पुलिस हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों (जो हिंसा में शामिल नहीं थे) को रिहा करने, शांतिपूर्वक प्रदर्शनों में शामिल रहे लोगों के खिलाफ हुई एफआईआर वापस लेने, हिंसा के शिकार प्रदर्शनकारियों को मुआवजा देने, इंटरनेट सेवाएं सुचारु करने जैसी मांगें शामिल हैं।
हिंसा की जांच जारी, एसआईटी टीम जामियानगर पहुंची
नागरिकता कानून के विरोध में हुई हिंसा के मामले को जांच कर रही एसआईटी की टीम बुधवार सुबह जामिया नगर पहुंची। लोगों से बातचीत में पुलिस टीम को पता लगा उपद्रवियों में भारी संख्या में बाहरी लोग थे। शाम को लोकल पुलिस के अधिकारी एसआईटी बैठक में पहुंचे, जहां उन्होंने जांच अधिकारियों को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। पुलिस को शक है कि दिल्ली में भी हुई हिंसा के पीछे पीएफआई नाम के संगठन का हाथ हो सकता है। न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने और जामिया नगर व शाहीन बाग में ही बुधवार शाम तक लगभग 70 लोगों ने शिकायत दे दी थी।
नई दिल्ली.द्वारका साउथ पुलिस ने चाकू के रैपर लगे बारकोड की मदद से एक फरार बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश ने चाकू के बल पर फार्मेसी में लूटपाट की थी। पकड़े गए बदमाश की पहचान गौरव के रुप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से 65 हजार कैश, मेडिसिन और वारदात में इस्तेमाल बाइक भी बरामद की है। जांच में पता चला कि बदमाश डबल मर्डर में 8 साल की जेल की सजा काट चुका है।
डीसीपी एन्टो अल्फोंस ने बताया कि लूट का यह मामला द्वारका सेक्टर-9 का है। जहां बदमाश ने चाकू के बल पर अपोलो फार्मेंसी की शॉप पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाश चेहरा ढक कर दवा लेने के लिए दुकान पर गया था। फिर मौका देखकर चाकू निकालकर दुकानदार को डराया और शटर गिराकर वहां से 70 हजार कैश और 3 हजार की दवाई लूट कर फरार हो गया।
चाकू को खरीदने के लिए पेटीएम से पेमेंट किया था, इसी से पकड़ा गया
फॉर्मेंसी मालिक ने इसकी शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम मौके पर मुआयना करने पहुंची तो उसे दुकान के बाहर एक रेपर मिला जो दिल्ली मार्ट का निकला। जानकारी लेने पर पता चला की दिल्ली में 21 आउटलेट हैं। पुलिस टीम ने एक- एक की बारीकी से जांच की आखिरकार वह महावीर इन्क्लेव आउटलेट का निकला। वहां पहुंचने पर पता चला की उस आउटलेट से चाकू खरीदी गई थी। पूछताछ में पता चला की उस चाकू को खरीदने के लिए पेटीएम से पेमेंट किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने पेटीएम से नंबर का डिटेल निकलवाया। इसके बाद टीम लुटेरे तक पहुंचकर उसे दबोच लिया। पूछताछ के बाद 65 हजार कैश, मेडिसिन और वारदात में इस्तेमाल बाइक भी बरामद कर ली। जांच में पता चला की गिरफ्तार लुटेरा गौरव पहले उसी मेडिकल शॉप पर काम करता था। 15 दिसंबर के बाद उसका ट्रांसफर दूसरे आउटलेट पर कर दिया गया था। उसे पता था कैश कब कितना होता है।
न्यू ईयर की पार्टी मनाने के लिए बनाई थी लूट की योजना
आरोपी गौरव ने पूछताछ में बताया कि उसने न्यू ईयर पर पार्टी के लिए लूट की योजना बनाई जिससे उस पैसे से पार्टी कर सके। इसके लिए उसने दिल्ली मार्ट से सब्जी काटने वाला चाकू खरीदा, फिर वारदात को अंजाम दिया। पूछताछ में यह भी पता चला की वह विवेक विहार में हुए लूट और डबल मर्डर के मामले में गिरफ्तार होकर 8 साल जेल में रह चुका है। जेल से बाहर आने के बाद आरोपी गौरव नौकरी करने लगा था।
नई दिल्ली.एयरपोर्ट लाइन पर चलती मेट्रो ट्रेन में फ्री वाईफाई की सुविधा शुरू होगी। सुविधा गुरुवार को नई दिल्ली स्टेशन से लांच की जाएगी। अभी तक इस 22.7 किमी वाले कॉरिडोर के सभी नई दिल्ली, शिवाजी स्टेडियम, धौला कुआं, एयरो सिटी, आईजीआई एयरपोर्ट, सेक्टर-21 द्वारका स्टेशनों पर पहले ही वाईफाई की सुविधा उपलब्ध है। अभी द्वारका सेक्टर-21 के आगे ईसीसी सेंटर द्वारका सेक्टर-25 तक विस्तार निर्माणधीन है। डीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि किसी मेट्रो एयरपोर्ट लाइन के अलावा ब्लू लाइन मेट्रो स्टेशनों के प्लेटफार्म पर फ्री वाईफाई की सुविधा है। लेकिन दौड़ती ट्रेन में अपनी किस्म की पहली सुविधा है।
इस सर्विस के शुरू होने से करीब 20 मिनट में नई दिल्ली से आईजीआई तक की यात्रा कराने वाली ट्रेन में ना सिर्फ मोबाइल पर चैटिंग या इमरजेंसी में इंटरनेट की जरूरत वाला मोबाइल पर काम कर पाएंगे बल्कि ये लैपटॉप से भी जुड़ सकेगा। मेट्रो अधिकारी ने यह भी बताया कि इस लाइन पर सबकुछ ठीक रहने की दशा में फ्री वाईफाई ब्लू लाइन या अन्य लाइन की ट्रेन में भी शुरू करने का काम किया जा सकता है।
सुविधा-2-बुजुर्गों-केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए आरएमएल में विशेष ओपीडी: राम मनोहर लोहिया अस्पताल के हड्डी विभाग की ओपीडी में बुजुर्गों और केंद्र सरकार के कर्मचारियों के विशेष ओपीडी शुरू की गई है। ओपीडी का उदघाटन अस्पताल की मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ मीनाक्षी भारद्वाज ने किया। इस मौके पर हड्डी रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ शुक्ला समेत विभाग के अन्य चिकित्सक भी मौजूद थे। विशेष ओपीडी पहले सप्ताह में एक दिन चलती थी, लेकिन अब यह रोज चलेगी।
सुविधा-3-द्वारका पुलिस स्टेशन में शुरू हुआ आयुर्वेदिक क्लीनिक : द्वारका पुलिस स्टेशन में आयुर्वेदिक क्लीनिक शुरू हुआ है। इसे चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेद चरक संस्थान के डॉक्टर संचालित करेंगे। सप्ताह में 3 दिन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को चलने वाले क्लीनिक का उदघाटन चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेद चरक संस्थान अतिरिक्त निदेशक (शैक्षणिक) डाॅ एन आर सिंह और पुलिस अधिकारी एंटो अल्फांस ने किया।
नई दिल्ली.राजधानी, शताब्दी और दूरंताे जैसी प्रीमियम ट्रेनाें में सफर में यात्री मनपसंद फिल्म देख और गाने सुन सकेंगे। ट्रेनों में ऑन डिमांड कंटेंट की सुविधा अप्रैल से मिलेगी। यह सेवा मुफ्त रहेगी। रेलवे विज्ञापनाें के जरिए इससे कमाई भी करेगा।
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने बताया कि इसके लिए टेंडर जारी हो चुके हैं। जल्द ही कंटेंट प्राेवाइडर तय कर दिए जाएंगे। कंटेंट प्रोवाइडर ट्रेनाें में हॉट स्पॉट लगाएगा। यात्रियों के आईपैड, मोबाइल, लैपटॉप स्वत: ही हॉट स्पॉट से कनेक्ट होंगे। इसके बाद यात्रियाें काे एक एप डाउनलाेड करना हाेगा। जिसके जरिए यात्री पसंदीदा फिल्म चुन सकेगा और प्रोवाइडर उसे उपलब्ध कराएगा।
इन ट्रेनों में होगी सुविधा
रेलवे शुरू में यह सुविधा राजधानी, शताब्दी, दूरंतो, वंदे भारत में उपलब्ध कराएगा। इसके बाद लंबी दूरी की प्रमुख ट्रेनों में इसे शुरू किया जाएगा। कम दूरी और पैसेंजर ट्रेनों में यह सुविधा नहीं होगी।
यह होगा ब्लू प्रिंट
कंटेंट में कुछ हिस्सा सरकारी योजनाआें के प्रचार-प्रसार का होगा और कुछ कंपनी के विज्ञापनों का। ज्यादातर हिस्सा ऑन डिमांड कंटेंट का होगा। कंपनी इसके बदले रेलवे को रुपए भी देगी। इस तरह यात्रियों और रेलवे दोनों का फायदा होगा।