दिल्ली सरकार ने 21 से अधिक जगह कंटेनमेंट जोन(इलाका सील करना) बनाए हैं जहां कोरोना के पॉजिटिव केस दो से अधिक आए हैं या फिर जहां के मरीज को कोरोना कैसे हुआ, इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है। उपराज्यपाल अनिल बैजल और सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इन जगहों का घेराव (बेरिकेडिंग और पुलिस तैनाती) करके लोगों को घर से बाहर निकलने या सोसायटी से बाहर निकलने की मनाही की है।
भास्कर ने दिल्ली के इन पांच हॉटस्पॉट पर पड़ताल की तो सामने आया कि पुलिस ने बेरिकेड्स लगाए हैं। कहीं पैरा मिलिट्री फोर्स तो कहीं पुलिस के साथ सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स निगरानी में लगाए गए हैं। सब जगह सेनिटाइजेशन और डोर-टू-डोर सर्वे किए जा रहे हैं।
बंगाली मार्केट में सुबह से फोर्स तैनात रही
वहीं, दिलशाद कॉलोनी की आरडब्ल्यूए ने वॉट्सएप ग्रुप बनाकर निकाला समाधान तो झिलमिल में सख्त पहरे के बीच लोग नहीं निकले। इधर, बंगाली मार्केट में गुरुवार को सीलिंग का पहला दिन था, जहां सुबह से ही पुलिस फोर्स की तैनाती रही। मंडी हाउस से लेकर ललित होटल की तरफ से बंगाली मार्केट की ओर जाने वाले रोड बैरिकेडिंग कर बंद किए गए थे। पुलिस जिप्सी पर पेट्रोलिंग कर लाउड स्पीकर के जरिए लोगों को इस बात का संदेश देती रही कि यह इलाका सील किया जा चुका है। घर से बाहर बिल्कुल भी ना निकलें। ऐसा करना कानूनी अपराध माना जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अपार्टमेंट से किसी को बाहर निकलने की इजाजत नहीं
पटपड़गंज आईपी एक्सटेंशन का मयूरध्वज अपार्टमेंट भी सील किया गया है। अपार्टमेंट में 300 फ्लैट हैं और किसी भी रेजिडेंट को घर से बाहर जाने की इजाजत नहीं है। जरूरी सामान फोन पर या ऑनलाइन या गेट पर ही मंगवाया जा सकता है। बाहर पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है। हॉट स्पॉट इलाकों में लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है। पुलिस के पहले से अधिक जवान तैनात किए गए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yP1Hvm
via IFTTT
No comments:
Post a Comment