उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री ने दिल्ली की अर्थव्यवस्था में निवेश करने के लिए खुदरा और ई-कॉमर्स फर्मों के लिए उपलब्ध विभिन्न अवसरों की जानकारी दी है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गुरुवार को एक वेबिनार के माध्यम से इन्वेस्ट इंडिया एक्सक्लूसिव इन्वेस्टमेंट फोरम को संबोधित किया। इसमें प्रमुख खुदरा और ई-कॉमर्स कंपनियों के दिग्गज शामिल थे।
इन्वेस्ट इंडिया, नेशनल इंवेस्टमेंट प्रमोशन एंड फैसिलिटेशन एजेंसी ऑफ इंडिया की तरफ से आयोजित मंच का उद्देश्य एक-दूसरे के विचारों को साझा करने, अनुकूल नीतियों, तैयार बुनियादी ढांचे और दिल्ली के अन्य औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र के विवरणों को प्रदर्शित करने के लिए राज्य सरकार और संभावित निवेशकों को एक साझा मंच पर लाना था।
सिसोदिया ने कहा कि कोविड-19 महामारी का प्रतिकूल प्रभाव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों से ज्यादा समय तक वित्त पर रहेगा। दिल्ली कोविड-19 महामारी के बाद कई चुनौतियों का सामना करने के बावजूद अपनी अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए तैयार है। इन्वेस्ट इंडिया एक्सक्लूसिव इन्वेस्टमेंट फोरम इच्छुक कंपनियों के साथ निवेश और सहयोग करने के लिए एक बेहतरीन मार्ग खोलने की शुरुआत है।
दुनिया भर के 30 देशों के निवेशकों ने लिया भाग
सिसोदिया ने कहा कि इंवेस्ट इंडिया फोरम ने दिल्ली को हमेशा एक आशा और अवसरों की तरह पेश किया है, क्योंकि दिल्ली में हमेशा यह काफी संभावना मौजूद रही है। इस मंच में दुनिया भर के 30 देशों के निवेशकों ने भाग लिया। अमेरिका, जापान, जर्मनी, ब्रिटेन, स्विट्जरलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे दुनिया भर के देश शामिल रहे, जिसमें 20 उद्योग क्षेत्रों, जिसमें एपियरल्स, ऑटोमोबाइल, ई-कॉमर्स हेल्थकेयर, स्पोर्ट्सवियर ने वेबिनार में भाग लिया।
7 सालों में दिल्ली की जीडीपी दोगुना हुई: उप मुख्यमंत्री
सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में निजी कंपनियों के लिए बेहतरीन निवेश की परिस्थितियां मौजूद हैं। हमारे राज्य का जीडीपी पिछले 7 वर्षों में दोगुना हो गई है। सिसोदिया के साथ बैठक में भाग लेने वाले डीएसआईआईडीसी के एमडी विकास आनंद ने कहा कि दिल्ली में पर्यटन और हॉस्पिटलिटी, ऑटोमोबाइल पार्ट्स, हथकरघा और हस्तशिल्प रत्न, आभूषण और इत्र, पैकेज्ड फूड्स, लेदर गुड्स एंड गारमेंट्स, स्टील फैब्रिकेशन, ई-कॉमर्स, रिटेल, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में निवेश के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38F9OZl
via IFTTT
No comments:
Post a Comment