ईपीएफ राशि बनी मदद का जरिया, 25 हजार से ज्यादा कर्मियों ने निकलवाए 50 करोड़ से अधिक

भविष्य निधि यानी पीएफ राशि कोरोना काल में हजारों कर्मचारियों के लिए मदद का जरिया बनी। सरकार ने कोरोना काल में वेतनभोगियों को राहत देने के लिए नए नियम 68 एल थ्री के तहत 75 प्रतिशत तक पीएफ राशि मात्र 3 दिन में निकलवाने का प्रावधान किया। इसके तहत फरीदाबाद के 30 हजार से अधिक कर्मचारियों ने पीएफ राशि निकालने के लिए आवेदन किया।

इनमें से 25 हजार से अधिक कर्मचारियों को 50 करोड़ रुपए से अधिक की राशि दी जा चुकी है। ईपीएफ की इस राशि से संकट के समय कर्मचारी अपना परिवार पाल रहे हैं। क्योंकि अभी न शत प्रतिशत इंडस्ट्री रन कर रही हैं और न कर्मचारियों को काम मिल रहा।

74% वे लोग जिनकी सैलरी 15 हजार से कम
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि कोरोना काल में पीएफ निकलवाने वालों में 74 फीसदी ऐसे कर्मचारी हैं, जिनकी सैलरी 15 हजार से कम है। इससे पहले सामान्य दिनों में ईपीएफ क्लेम करने पर पैसा मिलने में 20-21 दिन लग जाते थे। लेकिन कोरोना काल को देखते हुए तीन दिन के अंदर भुगतान किया जा रहा है। हर दिन सेक्टर-15ए स्थित ईपीएफ आफिस में 35 से 40 कर्मचारी पीएफ निकलवाने के लिए आवेदन कर रहे हैं। श्रम और रोजगार मंत्रालय के डेशबोर्ड पर इसकी रोज मॉनिटिरिंग भी की जाती है।

केवाईसी अपडेट भी तीन दिन में हो रहे हैं पूरे

ईपीएफ के रीजनल कमिश्नर भूपेंद्र कुमार का कहना है कि केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार कोरोना काल में कर्मचारियों को ईपीएफ की राशि तीन दिन के अंदर बैंक अकाउंट में भेजी जा रही है। इसके अलावा जिन कर्मचारियों का केवाईसी (नो योर कस्टमर) अपडेट नहीं है, उनके आवेदन करने के तीन दिन के अंदर केवाईसी भी अपडेट किया जा रहा है ताकि उन्हें राशि के लिए परेशान न होना पड़े।

5000 क्लेम हुए हैं रिजेक्ट

रीजनल कमिश्नर ने बताया कि एक अप्रैल से ईपीएफ क्लेम का निस्तारण शुरू किया गया था। अभी तक 30 हजार से अधिक कर्मचारियों ने आवेदन किया है। इसमें से 25 हजार कर्मचारी ईपीएफ क्लेम के लिए उपयुक्त पाए गए। 5000 कर्मचारियों के कागजात में कमी अथवा अन्य तकनीकी कारणों से उनके क्लेम निरस्त कर दिए गए। इन 25 हजार कर्मचारियों को उनके ईपीएफ की 50 करोड़ से अधिक की राशि का भुगतान किया जा चुका है।

काम धंधा बंद होने से निकलवा रहे पैसे

निजी कंपनी में काम करने वाले राममोहन, मुकेश और रविंदर ने बताया कि करीब साढ़े 4 महीने से कामकाज बंद है। अधिकांश कंपनियां अभी चल नहीं रही हैं। जहां काम हो भी रहा है वहां कर्मचारियों की संख्या बेहद कम है। आर्थिक संकट पैदा होने से पीएफ का पैसा निकलवाने के लिए वे लोग मजबूर हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fqQhgR
via IFTTT

No comments:

Post a Comment