ट्रैफिक पुलिसकर्मी से दुर्व्यवहार करने वाले दो आरोपी धीरज व एक अन्य के खिलाफ ओल्ड थाने में केस दर्ज किया गया है। 19 दिसंबर को सुबह 11 बजे ट्रैफिक पुलिसकर्मी मनोज ओल्ड चौक पर तैनात थे। उसी दौरान एक स्विफ्ट गाड़ी आई। इसमें दो व्यक्ति बैठे थे। इन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगा रखा था। सिपाही ने गाड़ी रुकवा कर उपनिरीक्षक जय भगवान की मौजूदगी में उनका सीट बेल्ट का 1000 रुपए का चालान कर उन्हें पर्ची दे दी। इसके बाद दोनों व्यक्ति चले गए।
कुछ समय बाद धीरज तंवर व एक अन्य व्यक्ति फोन से वीडियो बनाते हुए सिपाही के पास आए और चालान के 1000 रुपए वापस मांगने लगे। सिपाही ने कहा कि उनका चालान कट चुका है इसलिए पैसे वापस नहीं दे सकते। इस पर धीरज ने कहा कि वह एंटी करप्शन डिपार्टमेंट का अफसर है और उसका बहुत बड़ा नुकसान करा देगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hezr7k
via IFTTT
No comments:
Post a Comment