नहीं आए वाड्रा तो आयकर विभाग की टीम पूछताछ करने घर पहुंची

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा से सोमवार को आयकर विभाग की टीम ने पूछताछ की। ब्रिटेन में बेनामी संपत्ति से जुड़े मामले में सवाल-जवाब के लिए विभाग ने वाड्रा को नोटिस भेजा था। लेकिन वे आयकर विभाग के दफ्तर नहीं पहुंचे। ऐसे में विभाग की टीम पूछताछ के लिए रॉबर्ट वाड्रा के घर ही पहुंच गई।

वाड्रा पर आरोप है कि उन्होंने अवैध रकम से लंदन के ब्रायनस्टन स्क्वायर में करीब 18.94 करोड़ रुपए की कीमत का मकान खरीदा। इन आरोपों की जांच आयकर विभाग के साथ-साथ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी कर रहा है। इसमें कर चोरी और काले धन को वैध किए जाने आशंकाओं की पड़ताल की जा रही है। मामले में वाड्रा फिलहाल अग्रिम जमानत पर बाहर हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रॉबर्ट वाड्रा (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hMiT71
via IFTTT

No comments:

Post a Comment