दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल प्रोजेक्ट चीन को मिला

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल प्रोजेक्ट (आरआरटीएस) का ठेका चीन की एक कंपनी को मिला है। दोनों देशों के बीच लद्दाख में कई महीनों से जारी गतिरोध के बीच यह पहला बड़ा ठेका है, जो चीन की कंपनी को मिला। सरकारी सूत्रों के मुताबिक इस प्रोजेक्ट की फंडिंग एशियाई विकास बैंक (एडीबी) भी कर रहा है। नियमों के मुताबिक एडीबी का कोई भी सदस्य देश निविदा प्रक्रिया में शामिल हो सकता है।

चीन भी एडीबी का सदस्य है। लिहाजा 1,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की इस परियोजना के लिए चीन की ‘शंघाई टनल कॉरपोरेशन’ ने सबसे कम बोली लगाई थी। वह सारे तय मापदंडों को भी पूरा कर रही थी। इसलिए उसे परियोजना से जुड़े एक हिस्से के निर्माण के लिए चुना गया। यह कंपनी न्यू अशोक नगर से साहिबाबाद के बीच 5.6 किलोमीटर लंबे भूमिगत टनल का निर्माण कराएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MnLUu7
via IFTTT

No comments:

Post a Comment