New top story on Hacker News: Amazon wins FAA approval for Prime Air drone delivery fleet
17 by heshiebee | 3 comments on Hacker News.
दो दिन में बढ़े 30 कंटेंनमेंट जोन, साउथ वेस्ट जिले में सबसे ज्यादा
राजधानी में कोरोना के नए मामलों के साथ ही कंटेंनमेंट जोन में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। पिछले दो दिनों में दिल्ली में 30 कंटेंनमेंट जोन बढ़ गए। सोमवार को राजस्व विभाग की तरफ से जारी कंटेंनमेंट जोन की रिपोर्ट के अनुसार अभी दिल्ली में कंटेंनमेंट जोन की संख्या 833 है। जबकि शनिवार को जारी रिपोर्ट में कंटेंनमेंट जोन की संख्या 803 थी। इससे पहले ही एक दिन में 40 कंटेंनमेंट जोन बने थे।
दिल्ली सरकार के अधिकारियों का कहना है कि संक्रमण को रोकने के लिए माइक्रो स्तर पर कंटेंनमेंट जोन बनाने के कारण संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक 1748 कंटेंनमेंट जोन बने है। इनमें से 915 को डी-कंटेन किया गया। अभी दिल्ली में 833 कंटेंनमेंट जोन है। वहीं, 21 जून के बाद नए बने कंटेंनमेंट जोन की संख्या 1414 पहुंच गई है। दिल्ली में लगातार सबसे ज्यादा कंटेंनमेंट जोन साउथ वेस्ट जिले में 178 है। वहीं, सबसे कम नार्थ ईस्ट में 23 है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32CSRfq
via IFTTT
राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामले में अचानक गिरावट
दिल्ली में कोरोना के नए मामले में अचानक गिरावट आई है। सोमवार को जारी दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1358 नए मामले आए और 18 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, 1507 मरीज ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए है। रविवार को 2024 मरीज मिले थे।
रिपोर्ट के अनुसार अब तक दिल्ली में 1 लाख 74 हजार 748 लोग संक्रमित हो चुके है। इनमें से 1 लाख 55 हजार 678 मरीज ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए है। अब तक दिल्ली में 4444 लोगों की मौत हुई है। अभी दिल्ली में 14,626 एक्टिव केस है। इनमें से 7876 होम आइसोलेशन में है।
रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 14389 मरीजों की कोरोना सैंपल की जांच की गई। इनमें से 5675 मरीज का आरटी-पीसीआर टेस्ट और 8714 मरीज का रैपिड एंटिजन टेस्ट किया गया। अब तक दिल्ली में 15 लाख 83 हजार 485 लोगों की कोरोना जांच की गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jrTvmA
via IFTTT
ऑनलाइन गेमिंग का रेवेन्यू 22% की रफ्तार से बढ़ रहा; 2019 में इंडस्ट्री की वैल्यू 6200 करोड़ थी, 2024 तक 25 हजार करोड़ रु. हो जाएगी
देश में ऑनलाइन गेमिंग का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। ऑल इंडिया गेमिंग फेडरेशन के मुताबिक, अभी देश में करीब 30 करोड़ ऑनलाइन गेमर हैं। रिपोर्ट्स के मानें तो 2022 तक इनकी संख्या 44 करोड़ तक पहुंच जाएगी। ऑनलाइन गेमिंग का रेवेन्यू भी 22% की रफ्तार से बढ़ रहा है।
गेमिंग का गणित
2023 तक रेवेन्यू 11 हजार 400 करोड़ रु. तक बढ़ने का अनुमान है। यह 2014 की तुलना में करीब 3 गुना है। तब रेवेन्यू 4400 करोड़ रु. था। दुनिया के गेमिंग मार्केट में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी हिस्सेदारी एशिया-पैसिफिक की है। दुनिया ने 2019 में 11.25 लाख करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया। इसमें एशिया-पैसिफिक रीजन ने 5.34 लाख करोड़ रुपए की कमाई की।

2024 तक 4 गुना बढ़ जाएगी वैल्यू
- ऑनलाइन गेमिंग की वैल्यू 2024 तक 4 गुना तक बढ़ने की उम्मीद है। यह 2019 में 6200 थी जबकि 2024 तक 25 हजार 30 करोड़ तक हो सकती है।
- दुनिया में सबसे ज्यादा रेवेन्यू जनरेट करने वाला देश अमेरिका है। उसने 2.7 लाख करोड़ रु. कमाई की। चीन (2.2 लाख करोड़) दूसरे पर है।
- 30 करोड़ ऑनलाइन गेमर हैं देश में। 2022 तक 44 करोड़ हो जाएंगे।
- 60% से ज्यादा ऑनलाइन गेमर 24 साल से कम उम्र के हैं अभी देश में।
- 55 मिनट औसत टाइम स्पेंड करता है एक ऑनलाइन गेमर प्रतिदिन।
- 800 एमबी डेटा खर्च कर देता है एक गेमर प्रतिदिन गेम खेलने के दौरान।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gNHp5H
via IFTTT
रैना के हटने के बाद हरभजन के खेलने पर भी संशय, चेन्नई सुपरकिंग्स के जोश हेजलवुड भी हालात को लेकर फिक्रमंद
चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े 13 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद फ्रेंचाइजी के दूसरे खिलाड़ी परेशान हैं। सुरेश रैना पहले ही घर लौट चुके हैं। हरभजन सिंह के भी खेलने पर संशय है। वे मंगलवार को दुबई जाने वाले हैं। हरभजन से जुड़े एक सूत्र ने कहा- वे चिंतित हैं और खुद के कार्यक्रम में बदलाव कर सकते हैं या हट सकते हैं। इस बीच, सीएसके के ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी चिंतित हैं। लीग के ब्रॉडकास्टर का एक क्रू मेंबर पॉजिटिव आया है।
हर फ्रेंचाइजी 46 करोड़ के नुकसान का मुआवजा मांग रही, बोर्ड का इनकार
कोरोना के कारण मैच बिना फैंस के खेले जाने हैं। स्पाॅन्सर से मिलने वाली राशि में भी कमी आई है। ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी बोर्ड से मुआवजा मांग रही हैं। हर टीम को लगभग 46 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान है। लेकिन, बोर्ड ने इससे इनकार किया है।
बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, ‘फ्रेंचाइजीज का मुआवजे के बारे में सोचना मूर्खतापूर्ण है। अगर लीग नहीं होती तो उन्हें कुछ नहीं मिलता। आयोजन के लिए विभिन्न एजेंसियों को पैसा कौन दे रहा है। मैच ऑपरेशन का खर्च कौन उठा रहा है।’
इस अफसर ने आगे कहा, ‘हमने साफ कर दिया है कि कोई मुआवजा नहीं मिलेगा। टीमें दबाव बना रही हैं। क्या वे पैसे नहीं कमा रहीं। हर टीम लगभग 150 करोड़ कमाएगी। उनकी मांग ठीक नहीं है।’ राज्य संघ के एक सदस्य ने कहा, ‘इस तरह की बातें फ्रेंचाइजी से नहीं की जा रही हैं। बोर्ड का एक व्यक्ति निजी कारणों से इन बातों को उकसा रहा है।’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32GBPgt
via IFTTT
New top story on Hacker News: Ask HN: Captcha Alternatives?
52 by ev1 | 42 comments on Hacker News.
TLDR: I help with a gaming community-related site that is being targetted by a script kiddie, they are registering hundreds of thousands of accounts on our forums to 'protest' a cheating (aimbot) ban. They then post large ASCII art spam, giant shock images (the first one started after we blocked new accounts from posting [img]), the usual. Currently we use a simple question/answer addon at registration time - it works against all untargeted bots and is just a little "what is 4 plus six" or "what is the abbreviation for this website" type of question. It's worked fine for years and we don't really get general untargeted spam. I am somewhat ethically disinclined to use reCAPTCHA, and there are some older members that can't reasonably solve hcaptcha easily. Same for using heavy fingerprinting or other privacy invading methods. It's also donation-run, so enterprise services that would block something like this (such as Distil) are both out of budget and out of ethics. Is there a way I can possibly solve this? Negotiation is not really an option on the table, the last time one of the other volunteers responded at all we got a ~150Gbps volumetric attack. I've tried some basic things, like requiring cookie and JS support via middleware; they moved from a Java HTTP-library script to some kind of Selenium equivalent afterward. They also use a massive amount of proxies, largely compromised machines being sold for abuse.
थिएटर खोलने की परमिशन नहीं मिलने पर प्रोड्यूसर्स ने 'मूवी थिएटर बचाओ' मुहिम शुरू की, सिनेमाघर वालों ने पूछा- रिलीज के लिए फिल्में कहां से आएंगी?
प्रोड्यूसर्स को सरकार से उम्मीद थी कि अनलॉक के चौथे चरण में वो सिनेमाघरों को भी खोलने की अनुमति दे देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिम, रेस्टोरेंट और दिल्ली मेट्रो को चलाने की इजाजत दे दी गई, पर सिनेमाघरों को अनुमति नहीं मिली। जिसके बाद रिलायंस एंटरटेनमेंट समेत कई प्रोड्यूसर्स और ट्रेड एनालिस्टों ने ‘सेव मूवी थिएटर’ नाम की मुहिम शुरू कर दी है।
हालांकि खुद सिनेमाघर संचालकों ने थिएटरों को चलाने में आने वाली व्यावहारिक चुनौतियां गिनाई हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि प्रोड्यूसर्स के पास नई फिल्में रेडी नहीं हैं। सिवाय '83' और 'सूर्यवंशी' को छोड़कर। ऐसे में किस आधार पर सिनेमाघर खुलेंगे।
सिर्फ दो नई फिल्मों के सहारे कैसे ओपनिंग होगी?
मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी डीडीएलियास प्रकाश ने कहा, 'पिछले पांच महीनों में सरकार के साथ दो बार वेबीनार पर हमारी वर्चुअल मीटिंग हुई थी। पहली बैठक में उनका साफ कहना था कि उनकी पहली प्राथमिकता लोगों का स्वास्थ्य है, इंडस्ट्री नहीं। महामारी नियंत्रित होगी तो ही सिनेमाघर खोलने पर अनुमति दी जाएगी। पर आज भी देश में हर दिन में 60 से 70 हजार केसेज आ रहे हैं। साथ ही सिनेमाघर एक बंद एरिया होता है, वहां एहतियात के ज्यादा साधन चाहिए। इतना ही नहीं हमारे पास नई फिल्में कहां हैं, जो हम सिनेमाघरों में शो केस करेंगे।'
आगे उन्होंने बताया, 'सिर्फ ‘83’ और ‘सूर्यवंशी’ के सहारे कैसे थिएटर चलेंगे। साथ ही इन दोनों फिल्मों के फाइनेंसर प्रोड्यूसर्स से ब्याज ले रहे हैं। ओटीटी वाले इन फिल्मों को 100 करोड़ से ज्यादा दे नहीं रहे हैं। ऐसे में उनके पास ऑप्शन बस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है। इसी वजह से वो इस मुहिम को लीड कर रहे हैं। सच्चाई यह है कि सिनेमाघर मालिकों ने अपनी प्रॉपर्टीज को बंद करते हुए ट्रांसफार्मर तक को डिस्कनेक्ट किया हुआ है। स्टाफ तक हटा दिए गए हैं। नई भर्तियां करनी होंगी।'
केंद्र इजाजत दे भी दे, पर राज्य अड़ंगा डाल रहे
फिल्म और ट्रेड बिजनेस के एमिनेंट एनालिस्ट गिरीश जौहर ने कहा, 'कोरोना के केसेज में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है। पिछले कुछ दिनों से रोजाना 70 हजार मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में सिनेमाघरों को एक सितंबर से खोलने का मौका तो नहीं मिल रहा। देश में मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन मिलाकर 9500 स्क्रीन हैं। दूसरी चीज यह कि हमारे पास नया कंटेंट भी नहीं है।
गांधी जयंती पर रिलीज करने के लिए हमारे पास कोई फिल्म नहीं है। ऐसे में हम सिनेमाज ओपन कर भी लें तो पुरानी फिल्मों से उन्हें चलाना होगा। वो देखने कम ही लोग आएंगे, क्योंकि वैसे भी सिनेमाघर वाले प्रोटोकॉल के चलते महज आधी या एक चौथाई दर्शक क्षमता पर ही अपनी प्रॉपर्टी ओपन कर पाएंगे। अगर हॉलीवुड फिल्म 'टेनेंट' आ गई तो लोग आएंगे। डर निकलेगा उनका।
हम लोग 15 अगस्त से खुलने का सोच रहे थे। पर अगर अभी इजाजत मिल भी जाए तो फिलहाल 15 सितंबर भी ओपन होना मुमकिन नहीं लग रहा। साथ ही केंद्र इजाजत दे भी दे, तो राज्य अड़ंगा डालेंगे। यह जरूर है कि हालात नॉर्मल होंगे तो सिनेमाघरों के बिजनेस में तो जोरदार इजाफा होगा।
होम मिनिस्ट्री से भी इजाजत मिल नहीं रही
ट्रेड पंडित और डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल एक और चुनौती गिना रहे हैं। उनका कहना है कि हमारी बिरादरी को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से तो हरी झंडी मिल रही है। वो अपने रिकमेंडेशंस होम मिनिस्ट्री को भेज देते हैं, मगर होम मिनिस्ट्री अड़ंगा डाल देती है। जबकि सिनेमाज दुनियाभर में खुल गए है। 'टेनेंट' ने रिलीज के तीन दिनों में ही 300 से 400 करोड़ कमाए हैं। कोरिया में पुरानी पिक्चरें देखने लोग आए हैं। उम्मीद है यहां भी जल्द ऐसे हालात होंगे, क्योंकि जब स्वीमिंग पूल, जिम और मेट्रो खोल दिए हैं तो सिनेमाघरों से क्या मुसीबत।
तैयार नहीं हैं नई फिल्में
बॉक्सऑफिस पर रिलीज के लिए नई फिल्में भी तैयार नहीं हैं, जो अगस्त बाद रिलीज होना थीं। कोरोना और लॉकडाउन के चलते सब की शूटिंग अटकी हुई थी। मिसाल के तौर पर ‘सत्यमेव जयते 2’, ‘पृथ्वीराज’, ‘धाकड़’, ब्रह्मास्त्र‘, ‘मैदान’, ‘लाल सिंह चड्ढा’ से लेकर छोटे और मीडियम बजट की फिल्में। ‘जयेशभाई जोरदार’ जैसी फिल्मों के पैच वर्क बचे हुए हैं। लिहाजा सिनेमाघर भी अपनी प्रॉपर्टीज नहीं ओपन कर रहे, क्योंकि वो नया कंटेंट क्या लगाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YP2ZQY
via IFTTT
बैंकों को जनवरी के बाद से यूपीआई, रूपे लेनदेन पर शुल्क लौटाना होगा
बैंकों को 1 जनवरी 2020 या उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक मोड से किए ट्रांजैक्शन पर वसूले गए चार्ज को वापस करना होगा। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने रविवार को एक सर्कुलर जारी कर बैंकों को इस बारे में निर्देश दिया है। सर्कुलर में कहा गया है कि आयकर कानून, 1961 की धारा 269एसयू के तहत निर्धारित इलेक्ट्रॉनिक मोड का इस्तेमाल कर 1 जनवरी या उसके बाद किए ई-लेनदेन पर बैंकों ने चार्ज लिया हो तो उसे तुरंत रिफंड किया जाए।
इस कदम का उद्देश्य डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देना और कैशलेस इकोनॉमी की दिशा में आगे बढ़ना है। सेक्शन 269एसयू के अंतर्गत निर्धारित इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजेक्शंस मोड में रूपे पावर्ड डेबिट कार्ड, यूपीआई (भीम यूपीआई), यूपीआआई क्यूआर कोड (भीम यूपीआई क्यूआर कोड) शामिल हैं। इसी के साथ सर्कुलर में बैंकों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे इन माध्यमों के जरिए भविष्य में किए जाने वाले किसी भी ट्रांजेक्शन पर कोई चार्ज न लगाएं। सर्कुलर में कहा गया है कि सीबीडीटी की जानकारी में आया है कि बैंक यूपीआई के माध्यम से किए लेनदेन पर अतिरिक्त शुल्क ले रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YLN06w
via IFTTT
इन्फ्रारेड थर्मो-मीटर से तापमान लेने पर शरीर को कोई नुकसान नहीं
इंसान का तापमान मापने में इस्तेमाल किए जाने वाले इन्फ्रारेड थर्मो-मीटर से शरीर को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। यह बात वैज्ञानिकों ने उस वायरल वीडियो के दावे के खंडन में कही, जिसमें कहा जा रहा है कि माथे से तापमान मापने से मस्तिष्क के पेनियल ग्रैंड काे नुकसान पहुंचता है। विशषज्ञों का कहना है कि मेडिकल साइंस इस थ्योरी को सपोर्ट ही नहीं करता है।
दिल्ली सफदरजंग अस्पताल के मेडिसिन विभाग के डॉ बीके त्रिपाठी का कहना है कि ये कहना गलत है कि इस थर्मामीटर से तापमान लेने पर ब्रेन को कोई नुकसान होगा। इन्फ्रारेड थर्मो-मीटर से शरीर के किसी भी अंग से तापमान मापा जा सकता है।
वहीं, आईसीएमआर के डॉ रजनीकांत श्रीवास्तव का कहना है कि दुनिया में कोई ऐसी स्टडी नहीं है जिसके आधार पर यह कहा जाए कि माथे से तापमान मापने में कोई नुकसान है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2G7ds3L
via IFTTT
पाक जाने की तैयारी कर रहे दोनों युवक दिल्ली में गिरफ्तार, एसएफजे से जुड़े तार
14 अगस्त को डीसी ऑफिस मोगा की छत पर खालिस्तानी झंडा लगाने और तिरंगे का अपमान करने के मामले में फरार चल रहे दाे युवकाें जसपाल सिंह और इंद्रजीत सिंह (रौली गांव, माेगा के निवासी) काे दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों नेपाल के जरिये पाकिस्तान जाने की फिराक में थे। इनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था। जसपाल मास्टरमाइंड है, जिसके पिता सब इंस्पेक्टर हैं।
दिल्ली स्पेशल सेल ने दोनों को 29 अगस्त को जीटी करनाल रोड से पकड़ा। डीसीपी संदीप यादव ने बताया दोनों के खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स और सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) से जुड़े हैं। एसएसपी हरमनबीर सिंह के मुताबिक तीनों ने आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू से व्हाटसएप पर संपर्क करने के बाद रचकर अंजाम दिया था। पन्नू पर भी केस दर्ज कर लिया गया है।
अमेरिका में बैठे राणा ने देना था 2500 डॉलर इनाम
पूछताछ में इंद्रजीत ने बताया, 8 अगस्त को उसके चचेरे भाई जग्गा ने उसे यू-ट्यूब पर प्रतिबंधित चैनल एसएफजे को सुनने और वोट देेने को कहा। अमेरिका से राणा नाम ने उसे खालिस्तानी झंडा लहराने पर 2500 डॉलर इनाम देने को कहा। जसपाल भी उसी गांव में इंटरनेट कैफे चलाता है। 11 अगस्त को साजिश रची। मोगा से 20 सदस्यीय टीम दिल्ली रवाना हो गई है। दोनों को पंजाब लाया जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QG4zAe
via IFTTT
दिल्ली में 50 दिन बाद फिर नए केस 2 हजार के पार, 2024 नए मरीज मिले
दिल्ली में अर्थव्यवस्था के खुलने के साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। रविवार को 50 दिन बाद दिल्ली में फिर से नए केस का आकड़ा 2 हजार के ऊपर पहुंच गया। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 2014 नए मामले आए और 22 मौत हुई। इससे पहले 10 जुलाई को 2089 मामले आने के बाद 11 जुलाई को 1781 नए मामले के साथ नए केस में गिरावट आ रही थी।
वहीं, रविवार को वहीं, 1249 मरीज ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए है। अब तक दिल्ली में 1 लाख 73 हजार 390 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। इनमें से 1 लाख 54 हजार 171 मरीज ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हो चुके है। अब तक 4426 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है।
हरियाणा में अब अनलॉक-4 में एमएचए की ओर से किसी भी राज्य में लॉकडाउन न होने की गाइड लाइन जारी करने पर सरकार ने सोमवार-मंगलवार के बंद के आदेश वापस ले लिए हैं। गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि संक्रमण में ब्रेक लाने के लिए सप्ताह में दो दिन बाजार बंद किए थे।
2 कर्मचारियों और निजी सुरक्षा अधिकारी सहित अन्य लोग संक्रमित होने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद को चार दिन के लिए आइसोलेट कर लिया है। वहीं, राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी संक्रमित हो गए।
दिल्ली में साप्ताहिक हाट बाजार ट्रायल के आधार पर खुल सकेंगे। वहीं, हैदराबाद के राजेंद्र नगर में मस्जिद-ए-मुस्तफा को संक्रमितों की देखभाल के लिए सामुदायिक केंद्र में बदल दिया गया।
परिवहन मंत्री मूलचंद की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, सीएम खट्टर की आज होगी जांच
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की अब रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। हालांकि वे अभी कुछ दिन आइसोलशन में रहेंगे। दूसरी तरफ गुड़गांव के मेदांता में भर्ती सीएम मनोहर लाल की सोमवार को ब्लड और करोना की जांच होगी। फिलहाल फरीदाबाद ने 12 हजार तो गुड़गांव ने 11 हजार का आंकड़ा पार कर दिया है।
हरियाणा में अब बंद नहीं रहेंगे बाजार
सरकार ने प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में सोमवार-मंगलवार को बाजार की दुकानें और शॉपिंग मॉल बंद करने के अपने आदेश वापस ले लिए हैं। चीफ सेक्रेट्री केशनी आनंद अरोड़ा ओर से आदेश वापस लेने का पत्र जारी किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ly7N7m
via IFTTT
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मैनेजर के बैंक खाते से 30 हजार निकाले
नई दिल्ली नांगलोई इलाके में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की असिस्टेंट मैनेजर के बैंक अकाउंट से तीन बार में दस-दस हजार रुपए निकाल लिए। जबकि एटीएम कार्ड पीड़िता के पास ही था। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
शुरुआती जांच में पुलिस को आशंका है कि ठगों ने एटीएम कार्ड को क्लोन कर अकाउंट से रुपए निकाले होंगें। जानकारी के मुताबिक पीड़िता परिवार के साथ अशोक मौहल्ला, नांगलोई में किराए के मकान में रहती है। वह मूल रुप से बिहार के गया जिला की रहने वाली है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बहादुरगढ, हरियाणा में बतौर असिस्टेंट मैनेजर के तौर पर कार्यरत है। उनका बैंक अकाउंट भी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में है। 22 अगस्त को दोपहरबाद करीब 3.55 बजे उसके मोबाइल पर एक के बाद एक तीन मैसेज आए।
मैसेज में दस-दस हजार कर तीन बार में 30 हजार रुपए निकाले गए है। रुपए तमिलनाडु से निकाले गए थे। जबकि एटीएम कार्ड उनके पास ही था। पीड़िता ने तुरंत ही कस्टमर केयर से संपर्क कर एटीएम कार्ड ब्लॉक करवा कर इसकी जानकारी पुलिस को दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jukTQW
via IFTTT
एयरपोर्ट-विमानों में 4600 से ज्यादा कीमती चीजें भूले यात्री; दूल्हे के जूते, कुकर, आर्मी यूनिफॉर्म तक शामिल
हवाई सफर करने वाले यात्री देशभर के एयरपोर्ट्स और विमानों में 4600 से ज्यादा करोड़ों रुपए का सामान छोड़कर भूल गए और लेने नहीं पहुंचे। अब तक एयरपोर्ट पर मिलने वाले सामानों में दूल्हे के जूते, वाइन की बोतल, प्रेशर कुकर, आर्मी यूनिफॉर्म और हथकड़ी सबसे यूनिक हैं। यह सामान एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के खोया-पाया विभाग में पड़ा है।
एएआई ने रिपोर्ट जारी कर इस बात की जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, देश के विभिन्न एयरपोर्ट्स पर 4689 सामान मिले हैं। यात्री एक जनवरी से अब तक यह सामान भूले हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि करीब 5 माह से देश में फ्लाइट्स का संचालन नहीं हुआ। इस कारण ज्यादातर सामान विदेशों से भारतीय लोगों को लाने वाली फ्लाइट्स में मिला। कोलकाता एयरपोर्ट के स्टाफ को लेदर जैकेट मिले।
गुवाहाटी के एयरपोर्ट पर आर्मी यूनिफॉर्म और सर्जिकल गाउन मिली
भुवनेश्वर में स्टाफ को दूल्हे के जूते मिले। चेन्नई एयरपोर्ट पर गिटार, सिगरेट, लेजर लाइट और हथकड़ी मिली। गुवाहाटी के एयरपोर्ट पर आर्मी यूनिफॉर्म और सर्जिकल गाउन मिली। सबसे ज्यादा पाए जाने वाले सामानों में मोबाइल, पावर बैंक, लैपटॉप, इयरफोन, कलाई घड़ी, ट्रिमर, पर्स, अंगूठी, पायल, बैडमिंटन, स्लीपिंग बैग और कार की चाबी जैसी चीजें शामिल हैं।
गाइडलाइन के मुताबिक 90 दिन में सामान की नीलामी होती है
एएआई की रिपोर्ट के मुताबिक, खराब हो जाने वाले सामानों के लिए 48 घंटे तक इंतजार किया जाता है। फिर उसका निस्तारण कर दिया जाता है। लेकिन बाकी सामानों के लिए 90 दिन तक इंतजार किया जाता है। यदि निश्चित समय में सामान का मालिक कोई क्लेम नहीं करता है तो उसकी नीलामी कर दी जाती है।
हालांकि, खोए हुए सामान पर दावा करने के लिए बोर्डिंग पास की कॉपी या यात्रा का सबूत जरूरी है। साथ ही जिस सामान पर दावा किया जा रहा है, उसकी जानकारी देनी होती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jlJS9c
via IFTTT
कोरोना के इलाज को आयुर्वेद कोविड सेंटर खोलने की मांग
नई दिल्ली कोरोना के इलाज के लिए आयुर्वेद कोविड सेंटर खोलने की मांग को लेकर आईएमए आयुष ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्ष वर्धन को पत्र लिखा है। जिससे कोरोना के मरीजों को आयुर्वेद पैथी का लाभ मिल सके। आईएमए आयुष के लीगल कमेटी के चेयरमेन डाॅ. रामफल पांचाल ने कहा कि आयुर्वेद के कारण लोगों ने इम्युनिटी बढ़ाकर कोरोना महामारी से बचाव किया है।
च्यवनप्राश, काढ़ा व अन्य आयुर्वेद की दवाओं के सेवन से कोरोना से बचा जा सकता है। इसका कोई इफैक्ट भी नहीं होता। आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. सुरेश पांडे ने बताया कि दिल्ली स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद (एआईआईए) में जितने भी कोरोना मरीज आए उनका इलाज सफल रहा।
एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। दिल्ली भारतीय चिकित्सा परिषद के पूर्व अध्यक्ष डाॅ. करन सिंह का कहना है कि कोरोना महामारी से बचाव और उसके उपचार के लिए आयुर्वेद से जुडे विशेषज्ञ शोध कर रहे है। पूरी दुनिया कोविड-19 को बढ़ने से रोकने के लिए आयुर्वेद की ओर देख रही है। अब भारत एवं अमेरिका में आयुर्वेदाचार्य एवं शोधकर्ता नॉवल कोरोना वायरस पर क्लिनिकल ट्रायल करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ltw6TX
via IFTTT
फेसबुक मामले में समिति ने गवाहों को आज बुलाया
दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सद्भाव समिति ने पिछली कार्रवाई के दौरान प्राप्त हुई जानकारियों पर सावधानी पूर्वक विचार करने के परिणाम स्वरूप समिति ने चेयरमैन राघव चड्ढा की अध्यक्षता में फेसबुक पर लगे गंभीर आरोपों की सत्यता की जांच करने के लिए सोमवार को कुछ गवाहों को बुलाने का फैसला किया है। इस संबंध में गवाहों को औपचारिक नोटिस भेजा गया है, जो सोमवार को समिति के सामने उपस्थित होकर अपनी बात रखेंगे।
बता दें कि दिल्ली विधानसभा की शांति और सद्भाव समिति के चेयरमैन राघव चड्ढा को संबोधित कई शिकायतें मिली थीं, जो वॉल स्ट्रीट जर्नल में 14 अगस्त 2020 को प्रकाशित समाचार रिपोर्ट से ली गई है। जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- फेसबुक पर जानबूझकर और जानबूझकर निष्क्रियता से भड़काऊ और घृणित सामग्री के खिलाफ अपनी नीतियों को लागू करने और कथित उदासीनता के आरोप लगाती है।
इन शिकायतों में यह आरोप लगाया गया था कि फेसबुक अपनी व्यापक नीतियों और नियमों के बावजूद घृणित और आपत्तिजनक सामग्री के असंतुलित प्रसार को रोकने लेकर जानबुझकर लापरवाही कर रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3baSRqG
via IFTTT
कार की टक्कर से बोनट पर गिरे युवक को दो सौ मीटर तक घसीटता रहा, दो गिरफ्तार
विकासपुरी इलाके में कार से हुई टक्कर के बाद एक युवक उछल कर गाड़ी के बोनट पर गिर गया। ड्राइवर ने कार रोकने के बजाय उसे भगाता रहा। काफी दूर जाकर युवक गाड़ी से नीचे गिरा और कार के नीचे फंस गया। ड्राइवर ने फिर गाड़ी भगाई और युवक करीब डेढ़ से दो सौ मीटर तक सड़क पर घसीटता रहा। इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी हुए युवक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
वहीं पुलिस ने इस मामले में हत्या की कोशिश की धारा में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपी को अरेस्ट कार लिया है। एक आरोपी हादसे के समय शराब के नशे में था। इनकी पहचान न्यू सैनिक विहार एन्क्लेव निवासी 31 वर्षीय दुर्गेश तिवारी और रामदत एन्क्लेव उत्तम नगर निवासी 44 वर्षीय करण सेठ के तौर पर हुई।
पुलिस ने बताया 28 अगस्त को देर रात पौने तीन बजे स्विफ्ट डिजायर कार और बुलेट बाइक के बीच मामूली ऐक्सिडेंट की सूचना मिली। जांच में पता चला टक्कर के बाद बाइक चालक कार के आगे खड़ा होकर ड्राइवर को गाड़ी से बाहर बुलाने लगा। तभी ड्राइवर ने गाड़ी भगा दी और युवक उछल कर बोनट पर आ गया।
उसने वाइपर पकड़ लिया और वह ड्राइवर से गाड़ी रोक देने की लगातार गुहार लगाता रहा। चालक कार को जिग जैग तरीके से चलाते हुए पंखा रोड जनकपुरी तक ले आया। आखिरकार एक जिम के पास युवक गिरकर गाड़ी के नीचे फंस गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32EcaoG
via IFTTT
लैंडपुलिंग योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए सितंबर अंत तक
राजधानी में सस्ते आवास उपलब्ध कराने के लिए लॉंच हुई दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की लैंडपूलिंग योजना में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सिंगल विंडो पोर्टल सितंबर अंत तक फिर शुरू होगा। विंडो पोर्टल को चौथी बार खोलने के लिए डीडीए के अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। अभी तक योजना में तीन बार खुले विंडो पोर्टल पर 6212 आवेदन के साथ 6575 हेक्टेयर जमीन रजिस्टर हुई है।
लैंड पूलिंग योजना में पांच जोन जे, के-1, एल, एन और पी-2 में आने वाले 95 गांव को शामिल किया गया है। इस जमीन को 109 सेक्टर मेंं बांटा गया है। एक सेक्टर में करीब 250 से 350 हैक्टेयर जमीन है। योजना की शर्त की अनुसार एक सेक्टर में 70 प्रतिशत जमीन पूल होना अनिवार्य है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Dh8KzA
via IFTTT
दंगा प्रभावित क्षेत्र में मनोज तिवारी ने खोला कार्यालय
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दंगे के दौरान सबसे प्रभावित जगह ई-7 वजीराबाद रोड भजनपुरा में सांसद मनोज तिवारी ने अपना कार्यालय खोल कर क्षेत्र के जनता के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात सुनी। इस मौके पर मनोज तिवारी ने जनता से भारत माता की जय के नारे भी लगवाए और क्षेत्र के जनता से यहां चंद माह पहले हुई दंगे का डर भी निकलवाया। रविवार को तिवारी ने अपने कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि क्षेत्र के लोगों को प्रधानमंत्री के बातों से अवगत करवाते हुए आत्मनिर्भर बनने की अपील की।
इसके साथ ही क्षेत्र के लोगों की समस्या को दूर करने के लिए हर हफ्ते जनता दरबार लगाने की भी घोषणा की। इस अवसर पर मनोज तिवारी ने कहा कि हर शनिवार को वह अपने कार्यालय में मौजूद रहेंगे और जनता की समस्याओं का निवारण करेंगे।सांसद मनोज तिवारी ने बताया कि मैं यमुना विहार स्थित अपने कार्यालय पर जनता की समस्याओं का निवारण करता था लेकिन अब कार्यालय खुल जाने से कई विधानसभा की जनता को लाभ होगा और उनकी समस्याओं का समाधान होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QEB5mA
via IFTTT
डीयू ओबीई दूसरा चरण की 14 से होगी परीक्षा
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने ओपन बुक परीक्षा (ओबीई) के दूसरे चरण के तिथियों की घोषणा कर दी है। ओपन बुक परीक्षा देने के इच्छुक छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट, du.ac.in पर 8 सिंतबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। वहीं 14 सितंबर से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। दिल्ली विश्वविद्यालय के ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर के वे छात्र जो ओपन बुक परीक्षा के पहले चरण में किसी भी कारण से परीक्षा नहीं दे पाए थे।
वे छात्र 14 सिंतबर से होने वाली परीक्षा दे सकते है। इससे पहले कुछ छात्र आंसर स्क्रिप्ट की स्कैन किए गए इमेज को जमा करने में विफल रहने वाले या पीडब्ल्यूडी श्रेणी के वे छात्र जो परीक्षा के पहले चरण में उपस्थित हुए थे, लेकिन कुछ पेपर में अपने ग्रेड में सुधार करना चाहते हैं। वो छात्र दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
इसके लिए इस परीक्षा में छात्रों को खुद ए 4 साइज की आंसर शीट और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मसलन स्मार्ट फोन, लैपटॉप या टैबलेट अपने घर से लाना होगा। विश्वविद्यालय के अनुसार ओपन बुक परीक्षा के दूसरे चरण में पत्राचार विद्यालय और नॉन कॉलेजिएट वीमेंस एजुकेशन बोर्ड के विद्यार्थी भी शामिल हो पाएंगे। ऐसे छात्रों के परिणाम तैयार करने के लिए सर्वोत्तम ग्रेड या स्कोर को ध्यान में रखा जाएगा। इसके लिए डीयू परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही जारी करेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QRfJT7
via IFTTT
सफदरजंग ओपीडी का समय बदला, मंगलवार से 8.30 से 11.30
कोविड-19 अस्पताल घोषित होने के बाद सफदरजंग में अब आगामी मंगलवार से ओपीडी का समय बढ़ जाएगा। इस संबंध में अस्पताल प्रशासन ने आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार मंगलवार से ओपीडी में इलाज के लिए सुबह 8.30 से 11.30 बजे तक मरीजों का पंजीकरण हो सकेगा। जिससे पहले की तरह सामान्य रूप से ओपीडी चलेगी।
बता दें कोरोना के कारण ओपीडी पंजीकरण का समय एक घंटा कम कर दिया गया था। जिसकी वजह से ओपीडी में कम मरीज देखे जा रहे थे। अस्पतालों में अभी बहुत ज्यादा मरीज भी नहीं पहुंच रहे हैं। लेकिन आवागमन शुरू होने से मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। इसलिए ओपीडी सामान्य करने का फैसला किया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34LfPDF
via IFTTT
कारोबारियों का 5 माह का फिक्सड चार्ज माफ करें केजरीवाल : बिधूड़ी
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली के मौजूदा बिजली की दरों को देशभर में सबसे ज्यादा बताते हुए दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है। विधूड़ी ने कहा कि मौजूदा बिजली दरों के कारण दिल्ली में घरेलू, औद्योगिक और व्यावसायिक सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं को न केवल भारी भरकम बिजली बिलों का भुगतान करना पड़ रहा है बल्कि उन्हें अधिक फिक्सड चार्ज देना पड़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री केजरीवाल से मांग की कि कारोबारी बिजली उपभोक्ताओं का पांच माह का फिक्सड चार्ज माफ किया जाए।
क्योंकि लॉकडाउन के दौरान काम-धंधे ठप थे। बिधूड़ी ने कहा कि बिजली कंपनियों के कर्मचारियों की पेंशन का पूरा पैसा दिल्ली के उपभोक्ताओं से वसूला जा रहा है। ये लोग 700 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करते हैं तो सिर्फ 70 रुपये बिल आता है। बाकी सारा खर्च दिल्ली के बिजली उपभोक्ताओं पर थोप दिया जाता है। विधूड़ी ने कहा कि दिल्ली सरकार खुद या फिर निजी बिजली कंपनियों से इस पैसे की वसूली क्यों नहीं की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bbBK8g
via IFTTT
Stories of 2020: Five Lives Caught in a Year of Upheaval and Pain

By BY PETER BAKER, JOHN BRANCH, JOHN ELIGON, REID J. EPSTEIN, DAN LEVIN AND MARC STEIN from NYT U.S. https://ift.tt/3gJPdVW
via IFTTT
अंकित आचार्य बोला- मां-बाप का ख्याल रखने के लिए सुशांत भइया स्टाफ को 1 लाख रु तक देते थे, भइया पर इंटरव्यू देने के बाद मेरी नौकरी चली गई
सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व मैनेजर अंकित आचार्य का कहना है कि वो सुशांत को न्याय दिलाने की मुहिम में जुटे हुए हैं, इसलिए उनके वर्तमान बॉस ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया है। उसने बताया कि सुशांत भइया अपने स्टॉफ को घर जाने के वक्त मां-बाप का ख्याल रखने के लिए 50 हजार से लेकर लाख रुपए तक देते थे। दैनिक भास्कर से खास बातचीत में अंकित ने सुशांत समेत सैफ अली खान और करीना से जुड़ा अनुभव भी बताया। अंकित के मुताबिक सैफ बहुत गाली गलोज करते हैं। प्रस्तुत है अंकित से हुई बातचीत के प्रमुख अंश।
सवाल- रिया का क्लेम है कि सुशांत के उनके पिता के साथ संबंध अच्छे नहीं थे। कितनी हकीकत है इसमें?
अंकित- 'भइया अपने पापा से बातें तो करते थे। यह बात है कि 2019 से पहले उनके पापा कभी मुंबई नहीं आए। मगर फोन पर बातें तो हुआ करती थीं। हफ्ते में कितनी बार होती थीं, वह तो पता नहीं, मगर बातें होती तो थीं।'
सवाल- सुशांत अपने पापा के बारे में आप लोगों से या घर में किसी से क्या बातें करते थे?
अंकित- 'वो पापा को मिस करते थे। मम्मी को भी लगातार मिस करते थे। पापा से तो बातें होती ही थीं। फोन पर बातों के दौरान कभी झगड़ा वगड़ा नहीं हुआ था।'
सवाल- पिछले पांच-छह सालों में सुशांत कितना पटना आना-जाना करते रहे?
अंकित- 'एक बार तो गए थे। मुंडन करवाने के समय। मैंने तो एक ही बार देखा था।'
सवाल- आप लोगों को रिया की तरफ से कथित तौर पर नौकरी से हटाने का मामला अक्टूबर 2019 से हो रहा था? उस वक्त क्या सुशांत ने रिया को रोका था?
अंकित- 'वह मुझे तो मालूम नहीं। सितंबर में उनके यूरोप ट्रिप के दौरान मैं गांव चला गया था। उनके आने पर हमलोगों को निकाल दिया। मैंने पूछा भी कि भइया से बात करवाइए तो उन्होंने नहीं करवाई। जवाब मिला कि भइया बाहर गए हुए हैं, वो आएंगे तो बात कर लेना। बाद में भइया को कॉल किया और मैसेज भी तो लगा नहीं। मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था।'
सवाल- बाद में कभी उनके घर पर जाकर मिलने की कोशिश करते रहे? हटाने का रीजन पता चला?
अंकित- 'रीजन भी नहीं बताया। स्टाफ ने बताया कि मैडम से बात कर लो। बाद में पता चला कि मैडम रिया हैं। मिलने की कोशिश भी की थी मैंने, पर गार्ड बिल्डिंग में जाने नहीं देता रहा।'
सवाल- आप दो साल साथ रहे सुशांत के साथ। उस दौरान संदीप सिंह आए कभी?
अंकित- 'मैंने तो देखा नहीं कभी। सुना था केवल कि पवित्र रिश्ता के समय तक दोनों की दोस्ती थी। पर 2012 या 2013 के बाद से उनकी दोस्ती टूट गई थी।'
सवाल- दोस्ती टूटने के पीछे की वजह के बारे में कोई जानकारी?
अंकित- 'वजह तो नहीं मालूम। पर 2012-13 से लेकर और जब तक मैं सुशांत भइया के साथ था, तब तक तो मैंने कभी संदीप सिंह को आते नहीं देखा। हां, अब फोन पर बातें होती होंगी तो वो पता नहीं।'
सवाल- मर्डर के पीछे मोटिव होता है। आप को क्या लगता है क्या वजह होगी?
अंकित- 'यह तो पता नहीं। नीरज कभी बोलता है, जूस दिया 14 की सुबह। फिर बयान पलट देता है। मेरे ख्याल से तो 13 जून की रात ही भइया को मार दिया गया था। मगर नीरज, दीपेश वगैरह कोई जिम्मेदारी नहीं ले रहे कि पार्टी हुई थी रात को।'
'जब मारा गया उन्हें, तो देखना चाहिए था न। नीरज वगैरह को एक्स्ट्रा पैसे भी देते थे घर जाने के वक्त। 50 हजार से एक लाख तक भी। पर 13 की रात को कोई मार कर चला गया पर आप लोग देखते तक नहीं।'
सवाल- पर पुराने कुक का कहना है कि पार्टी हुई नहीं?
अंकित- 'बयानों में बहुत उलटफेर है। क्राइम सीन पर मौजूद लोगों से कड़ी पूछताछ होनी चाहिए। मुझे तो 14 जून की दोपहर दो बजे इस वारदात का पता चला था। मैं 'सोन चिरैया' देख रहा था, जब मेरे एक दोस्त का मैसेज आया था। मैं फिर उनकी बिल्डिंग की तरफ गया। बाहर ही रहा, क्योंकि डर लग रहा था।'
सवाल- जिस बंदे ने आपको जान से मारने की धमकी दी, उसका नंबर सेव किया? एक्सेंट से कैसा लग रहा था वो, मुंबइया हिंदी बोल रहा था?
अंकित- 'नहीं। मैं काफी डर गया था। मैंने कॉल लॉग से नंबर ही डिलीट कर दिया था। एक इंटरव्यू में मैंने ये बात बोली भी थी। वो वैसे खड़ी हिंदी बोल रहा था। तू तड़ाक करते हुए। इंटरव्यू में मैंने ये बोला तो उसके बाद से कॉल्स आने बंद हो गए थे। पर भइया के लिए तो लड़ूंगा ही। वो कॉल दस से 15 दिन पहले आया था। वो कॉल 15 सेकेंड का था।'
सवाल- अभी कहां काम कर रहे हो आप?
अंकित- 'चैनलों पर इंटरव्यू देने के चलते मुझे काम से निकाल दिया गया। ठाणे के एक बिजनेसमैन हैं, वहां काम पकड़ा ही था। वो शायद डर गए होंगे कि पता नहीं सीबीआई वगैरह मुझसे पूछताछ करने लगे या आगे भी धमकी भरे कॉल्स आते रहे। वहां मैंने सात दिन काम किया। उसके पैसे मगर मिल गए मुझे।'
सवाल- सुशांत से पहले कहां काम करते थे?
अंकित- 'सैफ अली खान के स्पॉट बॉय का काम था। शूट पर उनके साथ जाया करता था। मगर उनकी गाली-गलौज के चलते दो साल बाद काम छोड़ दिया। मसाज भी करवाते थे मुझसे तो मां-बहन की गालियों से ही शुरूआत होती थी। थोड़े अजीब से थे।'
'करीना मैडम अच्छी थीं। टिप के तौर पर 500 रुपए दिया करती थीं। सुशांत भइया अपने स्टॉफ को घर जाने के वक्त मां-बाप का ख्याल रखने के लिए 50 हजार से लेकर लाख रुपए तक देते थे।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EGs9dJ
via IFTTT
जापान की ओसाका चोट के कारण फाइनल से हटीं, बेलारूस की अजारेंका ने 21वां टाइटल जीता
जापान की नाओमी ओसाका हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन के फाइनल से हट गईं। उनके हटने से बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका चैंपियन बन गईं। यह अजारेंका के करिअर का 21वां टाइटल है। उनका 2016 में मियामी ओपन जीतने के बाद पहला खिताब है।
वहीं, दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच गर्दन की चोट के बाद भी फाइनल में पहुंच गए हैं। पूर्व चैंपियन जोकोविच सातवी बार यहां फाइनल खेलेंगे।
जोकोविच ने सेमीफाइनल में एगुट को हराया
जोकोविच ने स्पेन के आठवीं सीड रॉबर्टो बॉतिस्ता एगुट को 4-6, 6-4, 7-6 से हराया। 33 साल के जोकोविच ने सीजन में रिकॉर्ड 22-0 का कर लिया है। फाइनल में उनका सामना कनाडा के मिलोस राओनिक से होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jmyEB6
via IFTTT
Death toll rises to 29 in north China restaurant collapse
from World News Headlines, Latest International News, World Breaking News - Times of India https://ift.tt/3b9J1pl
via IFTTT
बीसीसीआई की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन हो, नहीं तो आईपीएल का होना मुश्किल
कई खिलाड़ियों के पाॅजिटिव पाए जाने के एक दिन बाद रैना निजी कारणों से आईपीएल से हट गए। यह टीम के लिए दोहरी मार है। शनिवार को बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर 13 लोगों के पाॅजिटिव पाए जाने की पुष्टि की। हालांकि, किसी का नाम उजागर नहीं किया गया है।
चेन्नई पर कई तरह के सवाल उठे हैं। बोर्ड ने नाम उजागर करने से पहले पूरी जानकारी जुटाई। यह सामान्य है। लेकिन गोपनीयता से कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगती हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि किन कारणों ने रैना को वापस लौटने के लिए प्रेरित किया। यह कोरोना से संबंधित चिंता के कारण भी हो सकता है।
वेस्टइंडीज के कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे से हटे थे
क्रिकेट के फिर से शुरू होने के बाद खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में शामिल होने या नहीं होने की छूट दी गई है। वेस्टइंडीज के हेटमायर, डैरेन ब्रावो और कीमो पॉल इंग्लैंड दौरे से हट गए थे। कोरोना का डर गलत नहीं है। हालांकि कोविड-19 के कारण फिटनेस प्रभावित हो रही है।
एसओपी का कड़ाई से पालन हो
टेनिस के नंबर-1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच भी पॉजिटिव हो गए। हालांकि, उन्होंने इसे हल्के में लिया। वे फैंस से भी मिले और पार्टी भी की। आखिर आईपीएल के खिलाड़ी कैसे पॉजिटिव हो गए? वे एक हफ्ते से बायो सिक्योर में थे। क्या यूूएई आने से पहले देश में हुए टेस्ट में कोई गड़बड़ी थी? यह असंभव नहीं है। लेकिन यह बायो सिक्योर व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। यह बोर्ड के लिए खतरे की घंटी है।
एसओपी का कड़ाई से पालन कराना होगा, नहीं तो लीग के अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज भी प्रभावित हो सकती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EImvaO
via IFTTT














